Mar 20, 2024, 06:17 AM IST
इस महिला के श्राप के चलते रावण ने सीता का किया था हरण
Ritu Singh
क्या आपको पता है कि माता सीता का हरण रावण एक श्राप और पूर्व नियोजित षडयंत्र के कारण किया था.
सीता हरण के पीछे एक महिला का रावण को मन ही मन दिया गया श्राप था.
असल में ये महिला कोई और नहीं रावण की बहन शूर्पणखा थी. जिसने रावण को अपने पति विद्युतजिव्ह की हत्या करने पर दिया था.
रावण ने राजा कालकेय को भी हराया था और उनका सेनापति शूर्पणखा का पति विद्युतजिव्ह था.
रावण ने दुश्मन का सेनापति होने के कारण अपने जीजा और शूर्पणखा का पति विद्युतजिव्ह को भी मार दिया था.
इससे शूर्पणखा ने रावण को मन ही मन श्राप दिया था कि रावण की मौत की वजह भी वो ही बनेगी.
शूर्पणखा ने सुनियोजित तरीके से लक्ष्मण से युद्ध कर अपनी नाक कटवाई और फिर रावण को वहां भेजा ताकि सीता का हरण हो सके.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..