Mar 27, 2025, 08:47 AM IST

साल में दो बार क्यों मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव?

Aman Maheshwari

प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल 12 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी.

हनुमान जन्मोत्सव का पर्व साल में दो बार मनाया जाता है. लेकिन ऐसा क्यों इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं.

हनुमान जन्मोत्सव एक बार चैत्र माह की पूर्णिमा और दूसरी कार्तिक माह की चतुर्दशी को मनाया जाता है.

बजरंगबली के भक्तों को यह दुविधा है कि, दो बार हनुमान जन्मोत्सव क्यों मनाया जाता है.

एक बार हनुमान जी सूर्यदेव को फल समझकर निगलने के लिए चले थे. इंद्रदेव ने उन्हें भगवान सूर्य को मुख से निकालने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मानें.

इसके बाद देवराज इंद्र क्रोध में आ गए और हनुमान जी पर वज्र से प्रहार किया इससे वह मूर्छित हो गए. इसके बाद हनुमान जी को देवताओं से दूसरा जीवन मिल था.

इस दिन को हनुमान जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. इस दौरान ही देवताओं ने हनुमान जी को दिव्य शक्तियां दी थीं.

धार्मिक मान्यातओं के मुताबिक, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हनुमान जी का जन्म हुआ था. यह उनकी वास्तविक जन्म तिथि है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.