Jan 21, 2024, 01:08 PM IST

 रामलला की आंखों से पट्टी हटाते ही प्रभु को क्यों दिखाया जाएगा 'दर्पण'

Ritu Singh

22 जनवरी को अयोध्या मंदिर में रा लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय उनकी आंखों पर बंधी पट्टी को हटाया जाएगा और सबसे पहले दर्पण दिखाया जाएगा.

देव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कईं धार्मिक रीति रिवाज होते हैं और इनमें से एक होता है आंखों पर पट्टी बांधना. प्राण प्रतिष्ठा के समय ये पट्टी खोल दी जाती है.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले देव प्रतिमा की आंखों पर पट्टी बांधकर मूर्ति को पानी, अनाज, शहद, फूल आदि से स्पर्श कराया जाता है और इस प्रक्रिया को अधिवास कहते हैं.

अधिवास प्रक्रिया के दौरान देवता मां के गर्भ में होते हैं. गर्भ में सभी की आंखें बंद होती हैं, इसलिए देवताओं की आंखों पर भी इस दौरान पट्टी बांध दी जाती है.

प्राण प्रतिष्ठा के समय शुभ मुहूर्त में देव प्रतिमा की आंखों से पट्टी हटाई जाती है और इसी समय पट्टी हटाते ही देव प्रतिमा को सबसे पहले दर्पण दिखाया जाता है,

 बच्चा पैदा होकर अपने माता-पिता को देखता है, लेकिन भगवान का कोई माता-पिता नहीं है. इसलिए उन्हें स्वयं का चेहरा दिखाते हैं.

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजा से देव प्रतिमा में अद्भुत शक्ति आ जाती है, जिसे झेलना किसी के लिए संभव नहीं, इसलिए देवता को दर्पण दिखाते हैं, उस शक्ति से ही दर्पण टूट जाता है.