Apr 19, 2025, 09:00 AM IST

महिलाएं कद्दू क्यों नहीं काट सकतीं? 

Ritu Singh

सुनकर आपको आश्चर्य जरूर होगा लेकिन हिंदू धर्म में महिलाओं को कोहड़ा काटना मना होता है. 

 हिंदू धर्म में महिलाओं के लिए कद्दू काटने से जुड़ी दो मान्यता है 

आपको बता दें कि भारत का राष्ट्रीय सब्जी भी कद्दू ही है. तो चलिए जानें इससे जुड़ी मान्यता क्या है. 

 महिलाएं कद्दू नहीं काट सकतीं क्योंकि कद्दू को गर्भ की तरह माना जाता है.

और इसके काटने से गर्भवती महिलाओं या उनके अजन्मे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है या जिनकी संतान नहीं है उनको संतान नहीं होती है.

एक अन्य मान्यता यह है कि कद्दू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और कद्दू को चाकू से काटने से लक्ष्मी का अपमान हो सकता है.

यही कारण है कद्दू को पटक कर फाड़ा जाता है बाद में महिलाएं इसे काटकर सब्जी बनाती हैं.

कद्दू वो सब्जी है जो भोग में जरूर रखी जाती है.