Jul 15, 2024, 07:34 PM IST

जानिए महिलाएं क्यों नहीं काटती हैं ये फल  

Aditya Katariya

कद्दू को काशीफल, कुम्हड़ा, पेठा, भटवा आदि नामों से भी जाना जाता है.

स्वादिष्ट और पौष्टिक होने के अलावा इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है.

कद्दू काटने के लेकर कई मान्यताएं और परपंराएं जुड़ी हुई हैं. 

आज भी कई घरों में महिलाएं कद्दू नहीं काटती हैं. पहले घर का कोई पुरुष ही कद्दू काटता है, उसके बाद ही महिलाएं इसे काट सकती हैं. 

क्या आपको पता हैं कि इसके पीछे क्या कारण है.अगर नहीं, तो आइए जानते है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कद्दू को बेटे के समान माना जाता है. 

महिलाएं परिवार की बड़ी होने के नाते बड़े बेटे को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहतीं, इसलिए वे कद्दू नहीं काटतीं हैं.

कद्दू को बलिदान का प्रतीक भी माना जाता है.हिंदू धर्म में बलिदान का काम पुरुष करते हैं, इसलिए वे ही कद्दू काटते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.