Aug 6, 2024, 03:18 PM IST

कॉर्नर का घर क्यों कर सकता है बर्बाद

Anamika Mishra

वास्तु शास्त्र ते अनुसार, कॉर्नर वाला घर खरीदने से व्यक्ति के जीवन की समस्याएं बढ़ने लगती हैं, क्योंकि ऐसे घर को केतु का घर माना जाता है.

क्योंकि ऐसे घर को केतु का घर माना जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे घरों में रहना संकट का कारण बन सकता है. 

वहीं वास्तु शास्त्र में माना गया है अगर दो सड़कें वी शेप में घर की तरफ आ रही हों तो ये भी शुभ नहीं माना जाता है. 

आपको बता दें कि कार्नर वाले घर में रहने से व्यक्ति के जीवन में समस्याएं बढ़ जाती हैं.

इससे व्यक्ति को वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है. 10 से 12 साल में ये बुरे परिणाम देना शुरू कर देता है. 

कॉर्नर वाले घर में रहने से सदस्यों को धनहानि, परिवार में लड़ाई-झगड़े आदि का सामना करना पड़ता है. 

साथ ही वास्तु शास्त्र में माना गया है कि ऐसे घर में नकारात्मकता का प्रवेश जल्दी होता है.

कोने में होने के कारण ऐसे घरों में नेगेटिव एनर्जी को रोकने के लिए कोई स्टॉपेज नहीं होता है.