Apr 26, 2025, 01:14 PM IST
ये हैं दुनिया के 5 सबसे पुराने धार्मिक ग्रंथ
Sumit Tiwari
आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे पुराने धार्मिक ग्रंथों के बारे में बताने जा रहे है.
इस लिस्ट में सनातन धर्म के साथ और भी कई धर्मों के ग्रंथों का नाम आता है.
विश्व के सबसे पुराने ग्रंथ का रचना काल करीब 7000-1500 ईसा पूर्व है.
दरअसल दुनिया का और सनातन का सबसे पुराना धर्म ग्रंथ ऋग्वेद वेद है.
केश टेम्पल हाइम ये भी सबसे पुराना ग्रंथ है. ये सुमेर सभ्यता का ग्रंथ है.
कॉफिन ग्रंथ ये मिश्र के ताबूतों पर लिखे ऐसे श्लोक थे जो कि आत्मा सुरक्षित परलोक पहुंचाते हैं.
बुक ऑफ द डेड- मिश्र की आत्माओं के परलोक पहुंचाने में मदद के लिए यह जादुई किताब उनकी कब्र में रखी जाती थी.
अथर्ववेद लगभग 1200 ईसा पूर्व लिखा गया था. इसमे जादू मंत्र और आयुर्वद का खजाना है.
Next:
दिमाग को तेज करने के लिए करना होगा ये काम
Click To More..