Oct 5, 2024, 02:50 PM IST

भगवान के कार्ड में लगा सकते हैं आग, जानें क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज 

Nitin Sharma

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज जी एक प्रसिद्ध संत हैं. उनके सत्संग सुनने के लिए लाखों लोग आते हैं.

सत्संग और प्रवचन के दौरान भक्त प्रेमानंद महाराज से अपने मन में भगवान, पूजा या अध्यात्म से जुड़े सवाल पूछते हैं.

प्रेमानंद महाराज से सत्संग में भक्त ने पूछा कि बहुत सारे भगवान के कार्ड, तस्वीर लगते पोस्ट आते हैं. क्या उन्हें जलाना सही है.

प्रेमानदं महाराज ने बताया कि भगवान एक तरह से अग्नि का स्वरूप हैं और अग्नि सबसे पवित्र है. 

महाराज जी कहते हैं कि भगवान की तस्वीर, ऐसा कोई पोस्टर पूजा सामग्री को इधर फेंकना नहीं चाहिए. इसकी जगह पर आप इन्हें जला सकते हैं. 

भगवान के पोस्टर, तस्वीर और कार्ड को जलाकर उसकी राख को पानी में बहा दें.

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि यह गलत नहीं हैं, लेकिन भगवान की तस्वीर को कचरे में या इधर उधर फेंकना गलत है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.