Apr 11, 2024, 08:17 AM IST

इस रत्न को धारण करते ही दूर होगी तंगी, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Nitin Sharma

ज्योतिष में कुंडली की तरह ही रत्न शास्त्र में रत्नों का विशेष लाभ बताया गया है.

रत्नों धारण करने से व्यक्ति को नौकरी से लेकर व्यापार और कारोबार में लाभ प्राप्त होता है. परेशानियों से छुटकारा मिलता है. 

अगर आप भी धन की कमी से परेशान हैं तो इस रत्न को धारण कर सकते हैं. इसके धारण करते ही जीवन में चल रही पैसों की तंगी खत्म हो जाएगी. 

धन की तंगी से परेशान हैं तो सफेद जरकन को धारण कर लें. इसकी अंगूठी पहनने से व्यक्ति को लाभ मिलना शुरू हो जाता है. 

सफेद जरकन को शुक्रवार के दिन चांदी की अंगूठी में धारण करना चाहिए. 

इस रत्न को धारण करने से पूर्व एक कटोरी में दूध और गंगाजल लेकर उसमें अंगूठी डाल दें. इसके बाद पूजा अर्चना कर जरकन की अंगूठी धारण करें. 

सफेद जरकन पहनने से पूर्व कम से कम 108 बार शुक्र का मंत्र 'द्रां द्रीं द्रौं स:शुक्राय नम:' का जाप करें. 

इस रत्न को धारण करने से कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है. इसके साथ ही व्यक्ति को लाभ प्राप्त होता है. 

सिंह, कन्या और वृश्चिक राशि के जातक शुक्र को मजबूत करने के लिए जरकन धारण कर सकते हैं.  

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.