May 25, 2024, 02:01 PM IST
Shubman Gill को दिल दे बैठी Abhishek Sharma की बहन
Mohd Sabir
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाज के बैटर अभिषेक शर्मा ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है.
वहीं आईपीएल में अभिषेक के प्रदर्शन को देखने के लिए उनकी बहन भी स्टेडियम में आती रहती है.
उनकी बहन का नाम कोमल शर्मा है और वो अपने भाई को मैदान पर चीयर करती रहती है.
लेकिन क्या आपको पता है कि अभिषेक की बहन कोमल शर्मा स्टार बैटर शुभमन गिल की दीवानी है.
जी हां, कोमल शर्मा शुभमन गिल को अपना क्रश (Crush) मानती है.
आईपीएल 2024 के दौरान कोमल शर्मा ने गिल के साथ एक फोटो साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा कि विथ क्रश शुभमन गिल.
कोमल शर्मा आईपीएल 2024 में हैदराबाद के सभी मुकाबले देखने के लिए स्टेडियम पहुंची है और अब उनकी टीम फाइनल भी खेलने वाली है.
कोमल शर्मा दिखने में बेहद खूबसूरत है और वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है.
Next:
IPL में क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ की कितनी होती है सैलरी?
Click To More..