Jan 27, 2025, 08:17 PM IST

जानिए किस खिलाड़ी ने अकेले जीता IPL जितना इनाम

Bhaskar Tiwari

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के महिला सिंगल्स के विजेता का ऐलान हो गया है. 

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के महिला सिंगल्स का फाइनल मैच मैडिसन कीज और आर्यना सबालेंका के बीच खेला गया. 

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के महिला सिंगल्स का खिताब मैडिसन कीज ने जीत लिया. 

मैडिसन कीज ने फाइनल में  आर्यना सबालेंका  को 6 - 3 , 2 - 6, 7 - 5 से हराया. 

ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला 2025 का खिताब जीतने पर मैडिसन कीज को 35 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिला. जोकि भारतीय रुपये में 19 करोड़ के करीब है. 

वही ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला 2025 की उपविजेता रहने वाली  आर्यना सबालेंका  को लगभग 10 करोड़ रुपये मिले. 

जबकि आईपीएल में खिताब जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपये मिलते हैं.