Jun 25, 2024, 01:06 PM IST

T20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बैटर्स, हिटमैन की लिस्ट में एंट्री

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. 

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की आतिशि पारी खेली और सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. 

आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक किन बल्लेबाजों के नाम है. 

युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. 

स्टीफन मायबर्ग ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी. 

मार्कस स्टोइनिस ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक ठोका था. 

ग्लेन मैक्सवेल ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. 

केएल राहुल ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी. 

शोएब मलिक ने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. 

रोहित शर्मा ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 गेंदों में फिफ्टी लगाई है.