Sep 1, 2024, 02:01 PM IST

Test की दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद भी हारने वाले बल्लेबाज

Mohd Sabir

हर्बर्ट सटक्लिफ

इंग्लैंड के हर्बर्ट के साथ दो बार ऐसा हुआ है. उन्होंने पहले 1925 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 176 और 127 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 104 और 109 रनों की पारी खेली थी और दोनों  मैच हार गए थे. 

जॉर्ज हेडली

वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1939 में टेस्ट मैच में 106 और 107 रनों की पारी खेली थी. लेकिन वो फिर भी मैच हार गए थे. 

विजय हजारे

भारतीय दिग्गज विजय हजारे ने 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 116 और 145 रनों की पारी खेली थी. लेकिन वो मैच हार गए थे. 

क्लाइड वॉलकॉट

वेस्टइंडीज के क्लाइड ने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 155 और दूसरी पारी में 110 रन बनाए थे. हालांकि उन्हें भी मैच गंवाना पड़ा था. 

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली और फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.