Nov 12, 2023, 05:22 PM IST

किसी वर्ल्डकप में 500 रन से ज्यादा लुटाने वाले गेंदबाज

DNA WEB DESK

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी स्टार पेसर हारिस रऊफ ने इस बार एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा किस गेंदबाज ने रन खर्च किए हैं?

हारिस रऊफ ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने 9 मैचों में 533 रन खर्च किए हैं. इसी के साथ वो सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं.

इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद का है. राशिद ने साल 2019 में 11 मैचों में 526 रन खर्च किए थे. 

वहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के दिलशान मदुशंका का है. उन्होंने साल 2023 में 9 मैचों में 525 रन खर्च किए हैं

ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 

स्टार्क ने साल 2019 में 10 मैचों में 502 रन खर्च किए थे. वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए थे, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में इतने रन खर्च किए हों.

हालांकि पाकिस्तान गेंदबाज हारिस रऊफ ने इन सब गेंबदबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.