Dec 2, 2024, 02:50 PM IST

Test में सबसे किफायती गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज

Mohd Sabir

बापू नदकर्णी 

भारत के बापू नदकर्णी ने इंग्लैंड के खिलाफ 1964 में 0.15 और 0.21 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी. 

गैरी सोबर्स

वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1956 में 0.21 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी. 

मजीद खान

पाकिस्तान के मजीद खान ने 1977 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 0.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी खी थी. बॉब व्याट और हेडली वेरिटी ने भी 0.30 की ही इकॉनमी से गेंदबाजी की थी. 

जेडन सील्स

वेस्टइंडीज के जेडन सील्स ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 0.31 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है और इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.