Virat Kohli से क्रिकेटर बनने के लिए मांगी गई थी रिश्वत
Mohd Sabir
जब भी क्रिकेट की बात होती है, तो उसमें सबसे पहला नाम विराट कोहली का आता है.
विराट कोहली ने पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन किया है.
लेकिन क्या आपको पता है कि विराट कोहली से बचपन में क्रिकेटर बनने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.
जी हां, आपने सही सुना, विराट कोहली से क्रिकेटर बनने के लिए रिश्वत मांगी गई थी.
रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली ने एक पुराने दिए गए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था.
रिपोर्ट की माने, तो विराट ने कहा था कि उन्हें दिल्ली की क्रिकेट टीम में सिलेक्ट करने के लिए उनके पिता से रिश्वत मांगी गई थी.
विराट ने ये भी बताया था कि उनके पिता प्रेम कोहली ने कहा था कि विराट क्रिकेट सिर्फ और सिर्फ अपने टैलेंट से क्रिकेटर बनेंगे. कोहली के पिता प्रेम कोहली ने रिश्वत देने से साफ इनकार कर दिया था.
हालांकि विराट ने अपने पिता की बात सच कर दिखाई और अपने टैलेंट से दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर बन गए.