Sep 14, 2023, 07:42 PM IST

10 खिलाड़ी जिनकी क्रिकेट के मैदान पर हुई मौत

Kuldeep Panwar

क्रिकेट मैदान पर दुर्घटना के कारण हुई मौत में सबसे ज्यादा अभाग्यशाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Phillip Hughes को माना जाता है, जिनका निधन 27 नवंबर, 2014 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय सिर में गेंद लगने से हो गया था.

भारत के लिए 4 टेस्ट मैच और 32 वनडे खेले रमन लांबा अपने जमाने के जोरदार बल्लेबाज थे. साल 1998 में बांग्लादेश के ढाका में एक क्लब मैच के दौरान बल्लेबाज के शॉट से गेंद सीधे पिच के करीब फील्डिंग कर रहे लांबा के माथे में लगी और उनका निधन हो गया.

पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट मैच और 54 वनडे मैच खेलने वाले Wasim Raja रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे. सरे के लिए 23 अगस्त, 2006 को मैच में उतरे 54 साल के राजा को कुछ ओवर बाद ही हार्ट अटैक आया और उनका मैच की पिच पर ही निधन हो गया. 

पाकिस्तान के ही Zulfiqar Bhatti की मौत को भी बेहद शॉकिंग माना जाता है. पाकिस्तान के सुक्कूर जिले में 20 दिसंबर, 2013 को महज 22 साल के भट्टी एक स्थानीय मैच में बैटिंग कर रहे थे. पुल शॉट खेलते समय गेंद सीधे उनकी छाती में लगी और वे गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Ian Folley इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट के जोरदार ऑलराउंडर थे. 287 विकेट ले चुके फॉली को 30 अगस्त, 1993 के दिन बल्लेबाजी के दौरान आंख के नीचे गेंद लगी. अस्पताल में तत्काल उनकी आंख का ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि बाद में जांच के दौरान इसके लिए अस्पताल की लापरवाही कारण मानी गई थी.

भारत से अलग होने के बाद पाकिस्तान की शुरुआती क्रिकेट टीम में 17 साल के Abdul Aziz भी शामिल थे, जिन्हें आने वाले वक्त का स्टार बल्लेबाज माना जा रहा था. 1958-59 में कायदे-आजम ट्रॉफी के मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय अजीज की छाती में सीधे दिल के पास जोरदार गेंद लगी और उनका धड़कन रुकने से वहीं पर निधन हो गया.

इंग्लैंड की घरेलू टीम मिडिलसेक्स के लिए 25 शतक व 13,000 रन बनाने वाले Wilf Slack का निधन 15 जनवरी, 1989 को क्रिकेट पिच पर ही हो गया. बैटिंग कर रहे 34 साल के स्लैक अचानक बेहोश होकर गिरे और दोबारा कभी जिंदा खड़े नहीं हुए.

दक्षिण अफ्रीका के क्लब क्रिकेटर Darryn Randall की मौत 32 साल की उम्र में बल्लेबाजी करते समय सिर में गेंद लगने से हुई थी. रैंडल 27 अक्टूबर, 2013 को गेंद लगने के समय प्रीमियर लीग मैच में ओल्ड सेल्बोर्नियन्स टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे.

नामीबिया के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बल्लेबाज Raymond Van Schoor को नवंबर, 2015 में क्रिकेट पिच पर ही हार्ट स्ट्रोक आया और वे महज 25 साल की उम्र में जिंदगी को अलविदा कह गए.

पश्चिम बंगाल के बल्लेबाज Ankit Keshri भी इस दुर्भाग्यशाली लिस्ट में शामिल हैं. अंकित 20 अप्रैल 2015 को कोलकाता में एक घरेलू मैच के दौरान कैच लपकने की कोशिश में अपने साथी सौरव से टकरा गए थे. नीचे गिरते समय उनका सिर सीधा जमीन से टकराया और मुंह से खून निकलने लगा. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.