Jan 4, 2024, 02:57 PM IST

वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने CSK और गुजरात टाइटंस के लिए जीती है IPL ट्रॉफी

Kunal Kishore

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) संयुक्त रूप से आईपीएल की सबसे सफल टीम है.

सीएसके ने 2010 और 2011 में आईपीएल चैंपियन बनने के बाद 2018, 2021 और 2023 में अपनी बादशाहत साबित की.

गुजरात टाइटंस ने 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था और पहले ही प्रयास में आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया था. आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो इन दोनों टीमों के साथ आईपीएल चैंपियन बने हैं.

ऋद्धमान साहा

विकेटकीपर बल्लेबाज साहा 2011 में सीएसके के साथ आईपीएल चैंपियन बने थे. 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए भी आईपीएल जीता.

साई किशोर

बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर आईपीएल 2020 का खिताब अपने नाम करने वाली सीएसके की टीम का हिस्सा थे. 2022 में वह गुजरात के साथ आईपीएल चैंपियन बने.

डॉमिनिक ड्रेक्स

वेस्टइंडीज के बॉलिंग ऑलराउंडर डॉमिनिक ड्रेक्स को सीएसके ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सैम करन के रिप्लेसमेंट के रूप में साइन किया था. इस साल सीएसके चैंपियन बनी थी. 2022 में यह खिलाड़ी गुजरात के साथ आईपीएल चैंपियन बना.

हालांकि अभी भी ड्रेक्स का आईपीएल डेब्यू नहीं हुआ है.