Jan 31, 2024, 10:45 AM IST
टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक ठोकने वाले 4 दिग्गज बल्लेबाज
Kunal Kishore
ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में 334 और 1934 में 304 रनों की पारी खेली थी.
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में एक तिहरा शतक और एक 400 रनों की पारी खेली है.
उन्होंने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रनों की पारी खेली थी. इसके दस साल बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 400 रनों की पारी खेल इतिहास रच दिया था.
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक हैं.
सहवाग ने 2004 में मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन बनाए थे. वहीं 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 319 रनों की पारी खेली थी.
वीरू दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे तिहरे शतक के भी करीब पहुंचे थे, लेकिन मात्र 7 रन से इतिहास रचने से चूक गए थे.
क्रिस गेल भी इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं.
उन्होंने 2005 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 317 रन ठोके थे. वहीं 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी.
Next:
IPL 2024 में बेहद कम सैलरी पाने वाले टॉप-5 स्टार भारतीय खिलाड़ी
Click To More..