Jan 4, 2024, 05:50 PM IST

वो 4 भारतीय कप्तान जिन्होंने साउथ अफ्रीका में जीता है टेस्ट मैच

Kunal Kishore

केपटाउन में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है.

केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका को हराने वाली टीम इंडिया पहली एशियाई टीम बन गई है. 

इससे पहले भारत ने इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 4 बार हार का सामना करना पड़ा था और दो मैच ड्रॉ रहे थे.

इसी के साथ रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में टेस्ट मैच जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

राहुल द्रविड़ इस अफ्रीकी देश में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं.

उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने जौहेनेसबर्ग में साउथ अफ्रीका को 123 रनों से हराया था.

एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 2010 में डरबन टेस्ट में प्रोटियाज टीम को मात दी थी.

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैच जीते हैं.

कोहली की अगुवाई में ये जीत 2018 में जौहेनेसबर्ग और 2021 में सेंचुरियन में आई थी.