Aug 31, 2024, 11:07 PM IST

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले 5 महान बल्लेबाज

Kunal Kishore

इंग्लैंड के जो रूट क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 103 रन बनाए और इस दौरान ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर 21 टेस्ट में 2015 रन बनाए थे.

लॉर्ड्स में रूट के नाम 22 टेस्ट में 2022 रन हो गए हैं और वो एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं.

किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम है. पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में 27 टेस्ट में 2921 रन बनाए.

इस मामले में दूसरे नंबर पर जयवर्धने ही हैं, जिन्होंने SSC के अलावा गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में भी जमकर रन बटोरे. जयवर्धने ने गॉल में खेले 23 टेस्ट में 2382 रन अपने खाते में जोड़े.

श्रीलंका के दिग्गाज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (SSC) में 22 टेस्ट मैचों में 2312 रन बनाए और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में 22 टेस्ट मैच खेले और 2181 रन बटोरे. लिस्ट में वह जो रूट और ग्राहम गूच से ऊपर चौथे नंबर पर हैं.