Oct 10, 2024, 11:26 PM IST

टेस्ट इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर

Kunal Kishore

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है.

श्रीलंकाई टीम ने 1997 में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ 6 विकेट खोकर 952 रन बनाए थे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है.

इंग्लैंड ने 1938 में ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 903 रन बनाए थे.

इंग्लैंड की टीम ने इससे 8 साल पहले भी रनों का पहाड़ खड़ा किया था. उन्होंने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन टेस्ट में 849 रन बनाए थे.

इंग्लैंड ने एक बार फिर रनों का अंबार लगा दिया है. पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लिश टीम ने 10 अक्टूबर को मुल्तान टेस्ट में 823/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की.

वेस्टइंडीज की टीम ने 1958 में किंगस्टन टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट खोकर 790 रन बनाए थे. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है.