टेस्ट क्रिकेट में आमतौर पर बल्लेबाज क्रीज पर लंबा समय बिताना पसंद करते हैं.
लेकिन टी20 के जमाने में अब कम ही ऐसी पारियां देखने को मिलती है, जब बल्लेबाज ने खूंटा गाड़ टेस्ट पारी खेली हो.
आज हम आपको उन 5 पारियों के बारे में बताएंगे, जिसने विपक्षी गेंदबाजों को थकाकर रख दिया.
टेस्ट क्रिकेट में जब भी किसी मैराथन पारी का जिक्र होगा, तो उसमें सबसे ऊपर हनीफ मोहम्मद का नाम आएगा.
पाकिस्तान के इस दिग्गज बल्लेबाज 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 970 मिनट क्रीज पर बिताए थे.
इस पारी में उन्होंने 337 रन बनाए थे. यह सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करने के मामले में टेस्ट क्रिकेट की सबसे लंबी पारी है.
टीम इंडिया के पूर्व कोच और साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज गैरी गर्स्टन ने 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ 878 मिनट तक बल्लेबाजी की थी.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 836 मिनट तक क्रीज पर जमे हुए थे.
अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर सनथ जयसूर्या टेस्ट में खूंटा गाड़ पारियां भी खेलते थे. वह 1997 में भारत के खिलाफ 799 मिनट तक क्रीज पर टिके हुए थे और उन्होंने 340 रनों की पारी खेली.
इंग्लैंड के लेन हटन ने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 797 मिनट तक बल्लेबाजी की थी.