Dec 12, 2023, 05:20 PM IST

बेन स्टोक्स के जाने के बाद इन 5 खिलाड़ियों पर होगी CSK की नजर

Kunal Kishore

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया था.

विश्व के धाकड़ ऑलराउंडरों में शुमार स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2023 के लिए हुई प्री सीजन नीलामी में 16.25 करोड़ में खरीदा था.

सीएसके के लिए यह डील काफी महंगी साबित हुई थी, क्योंकि स्टोक्स खराब फॉर्म, फिटनेस और आईपीएल से जल्दी घर लौटने की वजह से सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए थे. 

हालांकि स्टोक्स जैसे विश्व स्तरीय ऑलराउंडर किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए वरदान से कम नहीं हैं. ऐसे में उनके जाने के बाद सीएसके मैनेजमेंट इन 5 खिलाड़ियों पर अपनी नजरें गड़ाई होगी.

न्यूजीलैंड के हरफनमौला डैरिल मिचेल इस साल जबर फॉर्म में रहे हैं. उन्हें सीएसके स्टोक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जरूर जोड़ना चाहेगी.

अफगानिस्तान के उभरते तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अजमतउल्लाह ओमरजई ने वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन पर ऑक्शन में कई फ्रैंचाइजियों की नजरें होंगी.

वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से थे. उन्हें सीएसके हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर गेराल्ड कोएट्जी वर्ल्ड कप स्टार बनकर उभरने वाले कुछ चंद खिलाड़ियों में से थे. वह भी स्टोक्स की भूमिका को निभा सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर को केकेआर ने रिलीज कर दिया था. सीएसके अपने पुराने खिलाड़ी पर फिर से विश्वास जताना चाहेगी.