Feb 8, 2024, 04:55 PM IST

करियर के पहले और आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने वाले 5 बल्लेबाज

Kunal Kishore

रेगी डफ

ऑस्ट्रेलिया के रेगी डफ करियर के पहले और आखिरी टेस्ट में शतक ठोकने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और इसी टीम के खिलाफ 1905 में अपना आखिरी मैच खेला.

बिल पोंसफोर्ड

ऑस्ट्रेलिया के बिल पोंसफोर्ड ने 1924 में अपने डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 110 रनों की पारी खेली थी. 1934 में उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 266 रन बनाए थे.

ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने 1970 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए 108 रन ठोके थे. 1984 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने 182 रनों की पारी खेली थी.

मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1984-85 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 110 रनों की पारी खेली थी. 2000 में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला, जिसमें उन्होंने 102 रन बनाए थे.

एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने 2006 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में 104 रन बनाए थे. 2018 में उन्होंने भारत के खिलाफ ही अपना आखरी टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने 147 रनों की पारी खेली थी.