Jan 4, 2024, 07:47 AM IST

6 खिलाड़ी जो CSK, RCB और MI के लिए खेले

Kunal Kishore

पार्थिव पटेल

विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 2008 से 2010 तक सीएसके के लिए खेले. वहीं 2014 में पार्थिव आरसीबी की ओर से खेले. मुंबई इंडियंस से 2015 से 2017 तक खेलने के बाद दोबारा वह आरसीबी की टीम में शामिल हो गए और तीन सीजन खेले.

कर्ण शर्मा

लेग स्पिनर कर्ण शर्मा 2009 में आरसीबी के लिए खेले थे. 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें फिर से अपने साथ जोड़ा. कर्णा 2017 में मुंबई के लिए खेले और ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद 2018 में वह सीएसके की टीम में शामिल हो गए और तीन सीजन खेले.

टिम साउदी

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 2011 में सीएसके से खेले. वह 2016 और 2017 में मुंबई के लिए खेले वहीं 2018 और 2019 में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया.

एडम मिल्ने

न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज मिल्ने 2016 और 2017 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे. वह 2021 में मुंबई की ओर से खेले थे. इसके अगले सीजन यानी 2022 में वह सीएसके के लिए खेले.

क्रिस जॉर्डन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने भले ही अब तक सिर्फ 34 आईपीएल मैच खेले हैं, लेकिन वह चार-चार टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. सीएसके, मुंबई और आरसीबी के अलावा जॉर्डन पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.

रॉबिन उथप्पा

2008 में उथप्पा मुंबई से खेले थे. इसके बाद 2009 में वह ट्रेड होकर आरसीबी आए और दो सीजन खेले. सीएसके की ओर से उथप्पा 2021 में खेले थे और अहम मैचों में शानदार पारी खेल ट्रॉफी जितान में अपनी भूमिका निभाई थी.