Nov 4, 2024, 11:48 AM IST
Test में साल 2000 के बाद टीम इंडिया के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले 6 विदेशी खिलाड़ी
Kunal Kishore
विल यंग ने हाल ही में भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट सीरीज में जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
3 टेस्ट मैचों की सीरीज में विल यंग ने 48.80 की औसत से 244 रन बनाए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया.
विल यंग टेस्ट में साल 2000 के बाद भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले छठे विदेशी खिलाड़ी बने हैं.
जैक कैलिस (136 रन और 5 विकेट) साल 2000 में टीम इंडिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की 2-0 की सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे.
डेमियन मार्टिन (444 रन) 2004-05 में टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 2-1 की सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ (264 रन और 11 विकेट) 2006 में भारत दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला (490 रन) 2010 में भारत दौरे पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे.
एलिस्टर कुक (562 रन) 2012 में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लेंड की 2-1 की सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे.
Next:
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के खिलाफ एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5 विदेशी गेंदबाज
Click To More..