पाकिस्तान में टेस्ट शतक लगाने वाले 6 विदेशी विकेटकीपर
Kunal Kishore
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 138 रन की पारी खेली थी.
इस शतक के साथ लिटन दास ने एलीट क्लब में जगह बना ली. वह पाकिस्तान में टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले छठे विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बने.
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर वॉरेन लीस ने सबसे पहले यह कारनामा किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1976 में कराची टेस्ट में शतक जड़ा था.
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर रोमेश कालुवितरणा ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में लाहौर में शतकीय पारी खेली थी.
महान श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने पाकिस्तान में साल 2002 में दोहरा शतक और 2009 में शतक ठोका था. ये दोनों पारियां उन्होंने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली थी.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पाकिस्तान में जड़ा था. उन्होंने साल 2006 में फैसलाबाद में 148 रन की पारी खेली थी.
इंग्लैंड के ओली पोप ने 2022 में रावलपिंडी टेस्ट में बतौर विकेटकीपर शतक लगाया था.