Jan 17, 2024, 05:20 PM IST

एक साल में 9 टेस्ट शतक जड़ने वाला दुनिया का इकलौता बल्लेबाज

Vivek Singh

साल 2006 में पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने 11 मैच खेले और 1788 रन ठोक दिए. 

वह एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, जिसमें 9 शतक शामिल थे. 

श्रीलंका के अरविंद डीसिल्वा ने 1997 में 11 मैच खेले और 7 शतक लगाए. 

उस साल उन्होंने 1220 रन भी बनाए और उनका औसत 76.25 का रहा था. 

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने साल 2006 में 7 शतक लगाए थे. 

पोंटिंग ने उस साल 1333 रन बनाए और 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. 

भारत के सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 7 शतक लगाए और 5 अर्धशतकीय पारी खेली. 

सचिन ने 14 मैचों में 78.10 की औसत से 1562 रन भी बनाए थे. 

वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने 1976 में 11 मैचों की 19 पारियों में बल्लेबाजी की और 1710 रन बनाए. 

उन्होंने 90 की औसत से 1584 रन बनाए और 7 शतकीय पारी भी खेली.