Jan 30, 2024, 10:56 PM IST

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Vivek Singh

2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबार आजम ने अब तक 13325 रन बनाए हैं. 

बाबर ने 52 टेस्ट, 117 वनडे और 109 टी20 मैचों में 48 की औसत से ये रन बनाए हैं. 

जावेद मियांदाद ने 1975 से 1996 तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और 16213 रन बनाए. 

मियांदाद ने 357 मैचों की 407 पारियों में 47 की औसत से यह रन बनाए हैं. 

मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 374 मैच खेले और 426 पारियों में बल्लेबाज की. 

1998 से 2010 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले यूसुफ ने 17134 रन बनाए हैं. 

2000 से 2017 तक पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनिस खान ने 408 मैच खेले हैं. 

उन्होंने 491 पारियों में बल्लेबाजी की और 40 की औसत से 17790 रन बनाए हैं.

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बनाए हैं. 

इंजमाम ने 495 मैचों की 547 पारियों में 43.51 की औसत से 20541 रन बनाए हैं.