Dec 17, 2023, 09:05 PM IST

एक ओवर में 6 विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय का भी नाम 

DNA WEB DESK

आपने पहले शायद ही कभी सुना हो कि किसी गेंदबाज ने 6 गेंदों पर 6 बल्लेबाजों आउट किया.

यह करिश्मा क्रिकेट इतिहास में केवल तीन गेंदबाज करने में सफल हो पाएं हैं.

आइए जानते हैं दुनिया के उन 3 बॉलर्स के बारे में, जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 विकेट लेकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेड कैरी दुनिया के पहले बॉलर हैं, जिन्होंने एक ओवर में 6 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी.

कैरी ने गोल्डन पॉइंट क्लब (डोमेस्टिक क्रिकेट) की ओर से खेलते हुए एक ओवर में 6 विकेट लिए थे.

6 गेंदों पर 6 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भारत के लक्ष्मण बने थे, जिन्होंने यह कमाल टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में किया था.

लक्ष्मण पारी का पहला ओवर डालने आते हैं और उसमें ही वह 6 विकेट लेते हैं.

मलेशिया के क्रिकेटर वीरनदीप सिंह दुनिया के मात्र तीसरे ऐसे बॉलर हैं, जो कि एक ओवर में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुका हैं.

नेपाल प्रो-क्लब चैंपियनशिप में वीरनदीप सिंह ने एक ओवर में 6 विकेट लिए थे, जिसमें एक विकेट रन आउट के रूप में आया.

वीरनदीप की शुरुआती 4 गेंदों पर 4 विकेट आए और फिर पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज रन लेते समय रन आउट हो गया.

छठी गेंद पर वीरनदीप एक और विकेट अपने खाते में डाल लेते हैं और इस तरह से वह 1 ओवर में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बनते हैं.