Oct 13, 2023, 09:16 PM IST

ओलंपिक में क्रिकेट का कौन सा फॉर्मैट खेला जाएगा?

Kunal Kishore

इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.

इसके साथ ही ओलंपिक में क्रिकेट का शामिल होना लगभग तय हो गया है. 

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के लिए IOC अब वोटिंग कराएगा. 

वोटिंग सेशन 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच मुंबई में होगी. 

हालांकि क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना तय माना जा रहा है.

2028 ओलंपिक में क्रिकेट के टी-20 फॉर्मैट को शामिल करने के लिए चुना गया है.

IOC और लॉस एंजिलिस ओलंपिक कमिटी (LA28) ने आईसीसी से कहा था कि हम ऐसे फॉर्मैट को शामिल करेंगे, जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप आयोजित की जा सके, मैच में कम समय लगे और दर्शकों की खूब दिलचस्पी हो.

इसके बाद आईसीसी ने IOC और LA28 के सामने टी20 फॉर्मैट का प्रस्ताव रखा था.

अगर क्रिकेट  का ओलंपकि में शामिल होना कन्फर्म हो जाता है, तो यह 128 सालों बाद क्रिकेट की ओलंपिक में वापसी होगी. क्रिकेट एकमात्र बार सन् 1900 में ओलंपिक का हिस्सा रहा था.