Aug 24, 2023, 02:58 PM IST

199 शतक लगाने वाला दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज

DNA WEB DESK

आज के वक्त में 100 शतक बनाना एक कीर्तिमान माना जाता है लेकिन इंग्लैंग के पूर्व बल्लेबाज जैक हॉब्स ने अपने करियर में 199 शतक बनाए थे. 

जैक हॉब्स का रियल नाम जॉन बैरी था. उनके नाम फर्स्ट क्लास मुकाबलों में सबसे अधिक रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

जैक हॉब्स ने कुल 834 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल थे इसमें उन्होंने 50.70 की औसत से 61760 रन बनाए थे.

जैक हॉब्स ने करियर में 199 शतकीय पारी खेली. अभी तक कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है.

जैक हॉब्स के नाम पर सबसे अधिक उम्र में शतक जड़ने का कारनामा भी कर चुकी है. 

हॉब्स ने 46 साल में इंग्लैंड के लिए टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा किया था.

हॉब्स 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलते रहे थे जिसके चलते उन्हें 'द मास्टर' नाम दिया गया था. उन्हें ले नाइट उपाधि पाने वाले पहले प्लेयर थे.  

हॉब्स ने कुल 61 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 15 शतकीय पारी खेली. उनका औसत 56.94 का था और सर्वोच्च स्कोर 211 रन का है. 

बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के मामले में हॉब्स ने डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया था. डॉन के नाम टोटल 117 शतक हैं.