Feb 16, 2024, 01:01 PM IST

राजकोट टेस्ट में बिना बैटिंग किए ही इंग्लैंड को मिल गए 5 रन, जानें कैसे

Vivek Singh

राजकोट टेस्ट में जब इंग्लैंड की पारी शुरू होगी तो उसके खाते में पहले से ही 5 रन जुड़े होंगे. 

ये 5 रन अंपायर जोएल विलसन ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पेनल्टी के तौर पर दिए. 

अश्विन क्रीज के उस एरिया में दौड़ते नजर आए, जिसे डेंजर जोन कहा जाता है. 

अंपायर ने पहले जुरेल के वार्निंग दी थी लेकिन अश्विन ने दोबारा वही काम किया तो अंपायर ने पेनल्टी दे दी. 

इसका मतलब यह है कि जब इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरेगी तो उसके पास पहले से ही 5 रन होंगे. 

भारतीय टीम की तीसरे टेस्ट में खराब शुरुआत रही थी. 

सिर्फ 33 के स्कोर पर भारत ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे.

इसके बाद रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़कर भारत की स्थिति मजबूत की. 

सरफराज खान के धुंआधार अर्धशतक और अश्विन-जुरेल की जुझारू पारियों ने टीम को 400 के पार पहुंचा दिया है.