Mar 2, 2024, 12:55 PM IST

पहली ही इनिंग में गौतम गंभीर का पॉलिटिक्स से मोहभंग, क्रिकेट की पिच पर है धांसू रिकॉर्ड

Kunal Kishore

क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने पॉलिटिक्स से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

पूर्वी दिल्ली के BJP सांसद गौतम गंभीर ने X पर लिखा कि वह सक्रिय राजनीति को अलविदा कहना चाहते हैं.

गंभीर ने क्रिकेट से जुड़े कामों पर फोकस करने लिए पॉलिटिक्स छोड़ने का फैसला किया है.

आईपीएल 2024 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर के रूप में नजर आएंगे. 

गंभीर टीम इंडिया की दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे.

बाएं हाथ के इस खब्बू बल्लेबाज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए.

12 साल लंबे टेस्ट करियर में गंभीर ने 58 मैच खेले और 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले.

वनडे में उन्होंने 147 मैचों में 5238 रन बनाए और 11 शतक जड़े. 37 टी20I मुकाबलो में गंभीर ने 932 रन बटोरे.

आईसीसी टेस्ट और टी20I रैकिंग में गंभीर नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं.

गंभीर ने बतौर कप्तान दो आईपीएल खिताब भी जीते हैं. उन्होंने 2012 और 2014 में केकेआर को चैंपियन बनाया था.