Mar 10, 2024, 03:23 PM IST

हरमनप्रीत कौर ने स्प्रिंग वाले बैट से खेली तूफानी पारी? मैच रेफरी पड़े पीछे, VIDEO

Kunal Kishore

शनिवार, 9 मार्च को हरमनप्रीत कौर ने विमेंस प्रीमियर लीग में 48 गेंदों में 95 रनों की विध्वंसक पारी खेल डाली.

हरमनप्रीत की यह पारी उस समय आई जब मुंबई इंडियंस को गुजरात जायंट्स के खिलाफ आखिरी 6 ओवरों में 91 रनों की दरकार थी.

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत ने 10 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी.

मैच के बाद हरमनप्रीत ने खुलासा किया कि मैच रेफरी ने उनका बैट चेक किया था. 

हरमनप्रीत ने कहा कि मैच रेफरी मेरे पीछे ही पड़े हुए हैं, उन्हें लग रहा है जैसे कि मैंने बैट में कुछ डाल दिया था.

वीडियो...

हरमनप्रीत ने गुजरात जायंट्स के जबड़े से मैच छिनने वाली पारी खेलने के बाद बताया कि यह उनका प्रैक्टिस बैट था.

हरमनप्रीत ने कहा कि उनके मैच बैट की ग्रिप ढीली हो रही थी. इसलिए उन्होंने प्रैक्टिस बैट का इस्तेमाल किया.

मालूम हो कि 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ जब रिकी पोटिंग ने तूफानी सेंचुरी ठोकी तब उस समय भी अफवाह उड़ी थी कि उनके बैट में स्प्रिंग था.