Aug 10, 2023, 01:31 PM IST

एशिया कप में पाकिस्तान पड़ रहा भारत पर भारी, चौंका देगा रिकॉर्ड

DNA WEB DESK

एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान ने ही खड़ा किया है. उसने बांग्लादेश के खिलाफ दांबुला में 385 रन बनाए थे. 

सर्वाधिक स्कोर के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. भारत ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ कराची में 374 रनों का स्कोर बनाया था. 

टॉप स्कोर के मामले में तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जो कि बांग्लादेश के खिला 357 रनों का विराट स्कोर बना चुका है. 

पाकिस्तान भी हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एशिया कप में 343 रनों का स्कोर बना चुका है, उसने यह स्कोर कोलंबों में 2004 में बनाया था. 

श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ 332 रनों का एक बड़ा स्कोर बना चुका है, जो कि साल 2008 कराची के मैदान पर बना था. 

भारत धुर विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ 330 रनों का स्कोर मीरपुर बना चुका है. 

पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ 2014 में मीरपुर में 329 रनों का बड़ा स्कोर बना चुका है. 

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर 329 रनों का था, जो कि मीरपुर में साल 2012 में बना था. 

हाई स्कोर के मामले में बांग्लादेश भी पाकिस्तान पर भारी पड़ चुका है. बांग्लादेश ने पाक के खिलाफ 2014 में 326 रनों की पारी खेली थी. 

पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में स 2000 में 320 रनों की पारी खेल चुका है.