Jan 15, 2024, 07:58 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में 300 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला दुनिया का इकलौता बल्लेबाज

Vivek Singh

टी20 और वनडे में बल्लेबाजों को 200 के स्ट्राइक रेट को पार करना मुश्किल हो जाता है. 

लेकिन एक ऐसा बल्लेबाज है, जिसने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 300 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया. 

उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल थे. 

यादव का इस दौरान स्ट्राइक रेट 310 का रहा, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बेस्ट है. 

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग 11 गेंदों में 31 रन की पारी खेल चुके हैं. 

फ्लेमिंग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली इस पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाया था. 

ऑस्ट्रेलिया के रयान हैरिस ने भारत के खिलाफ 2015 में खेले गए सिडनी टेस्ट में 277 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों में 25 रन बनाए थे. 

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 2009 में 11 गेंदों में 29 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 263 का रहा.