Nov 23, 2023, 04:27 PM IST

एक ओवर में कितने बाउंसर फेंक सकता है बॉलर?

Vivek Singh

हाल ही खत्म हुए आईसीसी वर्ल्डकप में आपने कई गेंदबाजों को बाउंसर्स फेंकते हुए देखा होगा. 

एक समय बाउंसर्स भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी हुआ करती थीं. 

लेकिन रोहित शर्मा टीम इंडिया में आकर बाउंसर्स के खिलाफ ऐसे शॉट खेले कि गेंदबाज उनके सामने बाउंसर करने से कतराते हैं. 

हालांकि इस वर्ल्डकप में भी कई गेंदबाजों ने बेहतरीन बाउंसर पर विकेट हासिल किया. 

क्या आप जानते हैं एक ओवर में गेंदबाज कितने बाउंसर फेंक सकता है. 

वनडे क्रिकेट में एक गेंदबाज को एक ओवर में 2 बार बाउंसर करने की इजाजत होती है. 

टी20 इटरनेशनल्स में गेंदबाज सिर्फ ओवर में एक बाउंसर डाल सकता है. 

जबकि टेस्ट में गेंदबाज को दो बार बाउंसर डालने की इजाजत होती है. 

वनडे में दो से ज्यादा और टी20 में एक से ज्यादा बाउंसर डालने पर नो बॉल करार दी जएगी.