Jun 26, 2025, 04:01 PM IST
मुस्लिम पत्नी से कितने साल छोटे हैं शिवम दुबे
Bhaskar Tiwari
भारत के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं.
वो अपने बल्ले से आईपीएल और भारत दोनों के लिए कई कमाल की पारियां खेल चुकी है.
शिवम दुबे और अंजुम खान से 16 जुलाई 2021 को शादी हुई थी.
आइए जानें शिवम और अंजुम की उम्र में कितना अंतर है.
शिवम दुबे का जन्म 26 जून 1993 में हुआ था.
वही अंजुम खान का जन्म 2 सितंबर 1986 की साल में हुई थी.
इस हिसाब से शिवम उम्र में अंजुम से 7 साल छोटे हैं.
Next:
Test में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज
Click To More..