Feb 2, 2024, 11:18 AM IST

75 साल में पहली बार पूरी टीम इंडिया पर भारी पड़ा अकेला खिलाड़ी

Kunal Kishore

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है.

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर जब प्लेइंग-XI की घोषणा की, तब कुछ ऐसा देखने को मिला जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पिछले 75 सालों में नहीं हुआ था.

दरअसल, भारत के प्लेइंग-XI में शामिल सभी खिलाड़ियों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 10336 रन हैं.

वहीं इंग्लैंड के जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 11447 रन बनाए हैं. यानी उन्होंने अकेले पूरी टीम इंडिया से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं.

यह 75 साल बाद पहला मौका है जब घरेलू टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI के नाम विपक्षी टीम के किसी एक खिलाड़ी से कम रन हैं. 

ऐसा 1933 और 1948 के बीच चार बार देखने को मिला. ये भारत के शुरुआती चार घरेलू टेस्ट थे.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. इसी वजह से अकेले जो रूट के टेस्ट रन की तुलना में पूरी टीम इंडिया के नाम 1111 रन कम हैं.

विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हट गए थे.

वहीं रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के कारण विशाखापट्टनम टेस्ट से बाहर हो गए थे.