Dec 15, 2023, 05:38 PM IST

ट्रेविस हेड के लिए IPL ऑक्शन में जमकर पैसे लुटाने वाली हैं ये 5 टीमें

Kunal Kishore

आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को होने वाली है. 

ऑक्शन से पहले सबसे ज्यादा चर्चा ट्रेविस हेड को लेकर है.

हेड इस साल कातिलाना फॉर्म में हैं और वर्ल्ड कप फाइनल में शतक ठोकने के बाद उनकी डिमांड बढ़ गई है.

इस बढ़ती डिमांड के कारण हेड पर महंगी बोली लगने वाली है. आइए देखते हैं उन्हें अपने टीम में शामिल करने के लिए कौन सी टीमें जोर लगाएंगी.

हार्दिक पंड्या के जाने से गुजरात के पर्स में बाकी टीमों से सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ बचे हुए हैं.

गुजरात की टीम हेड को खरीद अपने शीर्षक्रम को विस्फोटक बनाना चाहेगी.

अपने पुराने खिलाड़ी हेड के लिए आरसीबी पीछे नहीं हटना चाहेगी. हालांकि उनके रास्त में पर्स में बचे कम पैसे (23.25 करोड़) रोड़ा बन सकते हैं.

केकेआर तीसरी सबसे बड़ी पर्स (32.7 करोड़) वाली टीम के रूप में ऑक्शन में उतरेगी. ओपनर के तलाश में जुटी यह टीम हेड को हर हाल में खरीदना चाहेगी.

हैदराबाद के पर्स में 34 करोड़ रुपए बचे हैं. वे हेड के पीछे जरूर भागेंगे.

चेन्नई भी बड़ी पर्स वाली टीम है. धोनी की टीम अपने बल्लेबाजी क्रम को और विध्वंसक बनाने के लिए हेड पर लग रही बोली में जरूर कूदना चाहेगी.