Jan 29, 2024, 07:47 PM IST

खिताब जीतकर भी आईपीएल में कभी टेबल टॉप नहीं कर पाई ये टीमें 

Vivek Singh

आईपीएल के इतिहास में ऐसी कई टीमें हैं जो लीग की टेबल में टॉप कर चुकी हैं लेकिन नॉकआउट्स में हार जाती हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के साथ पंजाब किंग ने टेबल टॉप तो किया है लेकिन खिताब कभी नहीं जीत पाई हैं. 

आईपीएल के इतिहास की ऐसी सिर्फ दो टीमें हैं, जिन्होंने कभी अंक तालिका में पहला स्थान हासिल नहीं किया लेकिन खिताब जीता है. 

साल 2009 का खिताब जीतने वाले हैदराबाद डेकेन चार्जर्स कभी भी आईपीएल में टेबल टॉपर नहीं रही. 

दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ऐसा करने वाली दूसरी टीम है. 

कोलकाता की टीम भी आईपीएल के इतिहास में कभी भी लीग में टेबल टॉपर नहीं रही. 

KKR ने गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता. 

वहीं हैदराबाद डेकेन चार्जर्स की टीम 2008 से लेकर 2012 तक आईपीएल खेली. 

2008 में आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम ने 2009 में खिताब जीता लेकिन कभी टेबल टॉप नहीं कर पाई.