Oct 5, 2023, 05:39 PM IST

वर्ल्डकप 2023 में पहला अर्धशतक जड़ने वाला बल्लेबाज

Kunal Kishore

वर्ल्डकप 2023 का धमाकेदार अंदाज में आगाज हो चुका है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमादबाद में खेले गए उद्घाटन मैच में जॉनी बेयरस्टो ने छक्के के साथ वर्ल्डकप की शुरुआत की.

उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की अंदर आती गेंद को कलाईयों के सहारे स्क्वेयरलेग के ऊपर से भेज दिया. यह वर्ल्डकप 2023 की दूसरी ही गेंद थी.

पावरप्ले में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज आसानी से रन बटोर रहे थे, लेकिन मैट हेनरी ने आठवें ओवर में डेविड मलान को आउट कर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई.

इसके बाद नंबर तीन पर उतरे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट. उन्होंने बेयरस्टो के साथ इंग्लैंड की पारी बढ़ाई. हालांकि उन्हें बेयरस्टो का ज्यादा देर साथ नहीं मिला.

रूट ने युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और कप्तान बटलर के साथ मिलकर इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.

इस बीच 30वें ओवर में रूट ने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही वह वर्ल्डकप 2023 में अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने.

शतक की ओर बढ़ रहे रूट, ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में 77 रन पर आउट हो गए.

2019 वर्ल्डकप के बाद रूट को काफी कम वनडे खेलने को मिला था. इन मैचों में उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा था.

इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर के स्तंभ जो रूट का फॉर्म में आना टीम के लिए राहत की खबर है.