Jun 30, 2025, 10:31 PM IST

इस टी20 लीग में लगेगी कोहली और सहवाग के नाम पर बोली

Bhaskar Tiwari

दिल्ली प्रीमियर लीग सीजन 2 का ऑक्शन जल्द ही आयोजित होगा. जिसका हिस्सा कई युवा खिलाड़ी बने हैं.  फोटो क्रेडिट-डीपीएल

इस ऑक्शन से पहले दोनो सरनेक चर्चा का विषय बन गए हैं. एक है कोहली और दूसरा सहवाग

दरअसल डीपीएल सीजन 2 के ऑक्शन के लिए वीरेंद्र सहवाग के दोनों बेटे और विराट कोहली ने भतीजे ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है. 

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बेटा आर्यवीर सहवाग दिल्ली अंडर-19 टीम के लिए खेलता है. हाल ही में उसने 297 रन की पारी खेली थी. 

वही सहवाग का दूसरा बेटा वेदांत सहवाग दिल्ली अंडर-16 टीम का हिस्सा है. 

इसके अलावा विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर कोहली भी दिल्ली के अंडर-16 टीम का हिस्सा है. 

ऑक्शन में सहवाग का बड़ा बेटा बी कैटेगरी में है. वही आर्यवीर कोहली और वेदांत का नाम सी कैटेगरी में है.