Dec 18, 2023, 03:15 PM IST
पहली बार कोई महिला कराएगी IPL ऑक्शन
Kunal Kishore
कल यानी 19 दिसंबर को IPL 2024 के लिए दुबई में ऑक्शन होगी.
इस बार खिलाड़ियों का ऑक्शन मल्लिका सागर कराएंगी.
IPL इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी महिला को ये जिम्मेदारी मिली है.
मल्लिका सागर विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के शुरुआती दो ऑक्शन करा चुकी हैं.
इससे पहले मल्लिका प्रो कबड्डी लीग (PKL) में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं.
उन्होंने 2021 में ये भूमिका निभाई थी. उस लीग में भी पहला अवसर था, जब किसी महिला ने ऑक्शन करवाया था.
बताते चलें कि आईपीएल में पहले 10 साल रिजर्ड मैडली ने ऑक्शनर की भमिका निभाई थी.
उनके बाद ह्यूज एडमीड्स यह जिम्मेदारी संभालते आ रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने एडमीड्स को जानकारी दे दी है कि इस बार उनके सेवाएं की आवश्यक्ता नहीं पड़ेगी.
Next:
5 भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने शादी के लिए तोड़ दी धर्म की दीवार
Click To More..