Mar 24, 2024, 09:48 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप के लालच में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने संन्यास से लिया यू टर्न

Kunal Kishore

टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में 2 महीने रह गए हैं. 

वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने संन्यास से यू टर्न ले लिया है.

ये दो खिलाड़ी हैं - इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर.

इमाद ने 23 मार्च को 'एक्स' पर जानकारी दी थी कि PCB से बातचीत के बाद वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

इमाद ने पिछले साल 24 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. यानी आगामी टी20 वर्ल्ड पक में खेलने के लिए उन्होंने संन्यास से वापस आने का फैसला किया है.

इमाद के बाद मोहम्मद आमिर ने भी ऐलान किया है कि वह संन्यास का अपना फैसला वापस ले रहे हैं.

आमिर ने 24 मार्च को 'एक्स' पर लिखा, "मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखता हूं. जिंदगी में कई मौके आते हैं जब आपको अपने फैसलों पर विचार करना पड़ता है."

आमिर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि पीसीबी से सकारात्मक बातचीत के बाद वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

आमिर ने 2020 में संन्यास लिया था. इसके पीछे की वजह उन्होंने बताया था कि उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था, जिससे वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे.