Jul 21, 2023, 10:15 AM IST

इन 5 क्रिकेटरों ने खेले हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच

Kuldeep Panwar

Virat Kohli ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेला है.

विराट कोहली 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के महज 10वें क्रिकेटर बने हैं.

विराट कोहली से पहले 500 से ज्यादा मैच खेलने वाली लिस्ट में केवल 3 ही भारतीय क्रिकेटर थे.

विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले तक 499 मैच में 25,461 रन अपने खाते में जोड़े थे.

विराट ने 110 टेस्ट में 8,555 रन, 274 वनडे मैच में 12,898 रन व 115 टी20 मैच में 4,008 रन बनाए हैं.

Sachin Tendulkar ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 664 मैच खेलकर 34,000 से ज्यादा रन बनाए थे.

MS Dhoni इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 538 मैच खेलकर 17,000 से ज्यादा रन बनाए थे.

Rahul Dravid के नाम पर 344 वनडे मैच समेत 509 इंटरनेशनल मैच में 24 हजार से ज्यादा रन हैं.

Rohit Sharma भी 500 क्लब के करीब हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले 442 मैच खेले हैं.

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर देरी से शुरू हुआ था. वे अब तक 17,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं.