Sep 1, 2024, 12:28 AM IST

लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले Top-10 बल्लेबाज

Kunal Kishore

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 'होम ऑफ क्रिकेट' यानी लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

रूट ने 31 अगस्त (शनिवार) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में शतक ठोक क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर अपनी सातवीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की.

रूट ने लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में ग्राहम गूच और माइकल वॉन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित मैदान पर 6-6 शतक लगाए थे.

गौर करने वाली बात है कि वॉन ने लॉर्ड्स के मैदान पर 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 6 शतक लगाए थे, जबकि रूट 22 मैचों की 40 पारियों में 7 सेंचुरी तक पहुंचे हैं. 

केविन पीटरसन और एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपने टेस्ट करियर में लॉर्ड्स में खेलते हुए 5-5 सेंचुरी लगाई. 

एलन लंब, इयान बेल और एलिस्टर कुक ने इस ऐतिहासिक मैदान पर 4-4 शतक जड़े. वहीं जैक हॉब्स ने 6 मैचों की 8 पारियों में ही 3 सेंचुरी ठोक दी थी.

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के दिलीप वेंगसरकर का भी नाम आता है, जिन्होंने इस मैदान पर 4 मैचों की 8 पारियों में 3 सेंचुरी ठोकी.