Jan 25, 2024, 07:27 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले ये हैं 4 भारतीय गेंदबाज

Vivek Singh

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं. 

कुंबले ने 132 टेस्ट की 236 पारियों में 2.69 की इकॉनमी से 619 विकेट चटकाए हैं. 

दूसरे नंबर पर रवि चंद्रन अश्विन आते हैं, जो अभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. 

अश्विन ने 96 टेस्ट की 180 पारियों में 2.76 की इकॉनमी से 493 विकेट हासिल किए हैं. 

अश्विन 500 विकेट हासिल करने से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं और उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में यह कारनामा कर लेंगे. 

भारत को पहला वनडे वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने भी 400 से अधिक टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. 

कपिल देव ने अपने करियर के दौरान 131 टेस्ट की 227 पारियों में 434 विकेट चटकाए हैं. 

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपने टेस्ट करियर में 400 से अधिक विकेट हासिल किए हैं. 

हरभजन ने 103 टेस्ट की 190 पारियों में 2.84 की इकॉनमी से 417 विकेट हासिल किए हैं.